हरियाणा सरकार ने सोमवार रात को तत्काल प्रभाव से 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। सुधीर राजपाल को मौजूदा जिम्मेदारी (स्वास्थ्य सचिव) के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। गृह सचिव अनुराग रस्तोगी को हटाकर सुमिता मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।