केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों से बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ा रही है और अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलते हुए हर वर्ग का उत्थान कर रही है। डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों के अनुरूप समाज का हर वर्ग स्वाभिमान से आगे बढ़े और एक जुट होकर देश व समाज की भलाई के लिए कार्य करें।