केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों से बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ा रही है और अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलते हुए हर वर्ग का उत्थान कर रही है। डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों के अनुरूप समाज का हर वर्ग स्वाभिमान से आगे बढ़े और एक जुट होकर देश व समाज की भलाई के लिए कार्य करें।
केंद्रीय मंत्री ने नीलोखेड़ी के गांव हैबतपुर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
खबर खास, चंडीगढ़ :
केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों से बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ा रही है और अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलते हुए हर वर्ग का उत्थान कर रही है। डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों के अनुरूप समाज का हर वर्ग स्वाभिमान से आगे बढ़े और एक जुट होकर देश व समाज की भलाई के लिए कार्य करें।
केंद्रीय मंत्री शनिवार को देर शाम जिला करनाल के नीलोखेड़ी के गांव हैबतपुर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मनोहर लाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा, जो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान कहलाया। भारतीय संविधान एक पवित्र ग्रंथ है, जब भी हम शपथ लेते हैं संविधान या पवित्र ग्रंथ गीता को साक्षी मानकर लेते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में संशोधन का प्रावधान है, भाजपा सरकार ने जनता की अच्छाई के लिए संशोधन किए हैं जबकि विपक्ष की सरकार ने अपनी पार्टी की भलाई के लिए संशोधन किए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी भी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया बल्कि उनको चुनाव भी नहीं जीतने दिया जबकि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उन्हें 1955 में राज्यसभा का सदस्य बनवाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा, किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया। इसके बावजूद भी पिछले लोकसभा चुनावों में विपक्ष के लोगों ने संविधान को बदलने व आरक्षण को खत्म करने का दुष्प्रचार किया था।
Comments 0