* सूरजमुखी का बाजार भाव 6400-6500 रुपये प्रति क्विंटल * इस वर्ष 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पर सूरजमुखी हेतु 18166 किसानों ने किया पंजीकरण
* सूरजमुखी का बाजार भाव 6400-6500 रुपये प्रति क्विंटल * इस वर्ष 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पर सूरजमुखी हेतु 18166 किसानों ने किया पंजीकरण
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा 1 जून से हरियाणा की मंडियों में सूरजमुखी की खरीद आरम्भ कर दी गई है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा 8883 एमटी PSS scheme के अंतर्गत खरीद करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में सूरजमुखी का बाजार भाव 6400-6500 रुपये प्रति क्विंटल है। कृषि एवं कल्याण विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 44,062 मीट्रिक टन सूरजमुखी की पैदावार होने की संभावना है।
प्रवक्ता के अनुसार इस वर्ष किसानों द्वारा 76,785 एकड़ में सूरजमुखी की बिजाई की गई है। इस वर्ष 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पर सूरजमुखी हेतु 18166 किसानों द्वारा पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सूरजमुखी का न्यूनतम मूल्य 7280 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है। राज्य के पांच जिलों की 17 मंडियों में हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सूरजमुखी की खरीद की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि सूरजमुखी की खरीद के लिए मंडी आवंटन के अंतर्गत अम्बाला जिला में अम्बाला शहर, अम्बाला कैंट, शहज़ादपुर, साहा, बराड़ा में हैफेड और मुलाना में एच.डब्लू.सी, करनाल में हैफेड, कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद में एच.डब्लू.सी, थानेसर में हैफेड, थोल में एच.डब्लू.सी, शाहबाद में हैफेड और एच.डब्लू.सी, लाडवा में हैफेड, बबैन में हैफेड, झांसा में एच.डब्लू.सी, पंचकूला के बरवाला में हैफेड और यमुनानगर के साढौरा एच.डब्लू.सी खरीद एजेंसी द्वारा की जाएगी।
पिछले वर्ष 2024-25 के दौरान सूरजमुखी की खरीद हैफेड खरीद एजेंसी द्वारा की गई थी। इस वर्ष राज्य की मंडियों में सूरजमुखी की खरीद 30 जून तक चलेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0