हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने आज यहां 9वीं नार्को समन्वय (एन.सी.ओ.आर.डी.) की राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। कानून प्रवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में प्रदेश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खतरे से निपटने के लिए़ चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करने के साथ-साथ भावी रणनीतियों की रूपरेखा भी तैयार की गई।