गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार रविवार को गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे।
खबर खास, चंडीगढ़ :
गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार रविवार को गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे। मंत्री ने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से भी शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है।
उल्लेखनीय है कि दिनेश कुमार पुंछ सीमा पर लांस नायक के पद पर तैनात थे और गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
Comments 0