हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार को हिसार जिला के गांव राजली, पंघाल, ढ़ाणी खान बहादुर तथा ढ़ाणी मिरदाद में धन्यवादी दौरे कर आमजन की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके निदान की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार को हिसार जिला के गांव राजली, पंघाल, ढ़ाणी खान बहादुर तथा ढ़ाणी मिरदाद में धन्यवादी दौरे कर आमजन की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके निदान की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
श्री रणबीर गंगवा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अपने संकल्प पत्र को हमेशा पूरा करते हुए आई है और भविष्य में ही करते रहेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि सरकार बनते ही बिना पर्ची-बिनी खर्ची के दो लाख युवाओं को नौकरी देने का कार्य करेंगे। उन्होंने शपथ लेने उपरांत मंच से उतरने से पूर्व 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया। श्री गंगवा ने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को राज्य सरकार ने सार्थक किया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में डीएससी समाज की भलाई के लिए जो कदम मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उठा रही है, उसका समाज के हर आयु वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बरवाला में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया जा चुका है, अब सप्ताह के दो दिन यानी सोमवार और शनिवार को वो बरवाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वो आमजन की समस्याएं को सुनेंगे।
Comments 0