हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले 6 महीने में हरियाणा प्रदेश की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने यह घोषणा हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा सड़कों की मरम्मत को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में की।
विस के बजट सत्र में सीएम सैनी ने की घोषणा
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले 6 महीने में हरियाणा प्रदेश की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने यह घोषणा हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा सड़कों की मरम्मत को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 6 महीने में प्रदेश में एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी। प्रदेश सरकार द्वारा सभी सड़कों का नवीनीकरण कर आमजन को सुविधा देते हुए विकास को तीव्र गति देने का कार्य किया जाएगा।
नारनौंद में बाई-पास निर्माण के लिए 1825.43 लाख रुपये की स्वीकृति
वहीं लोनिवि मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि सरकार ने नारनौंद में बाई-पास निर्माण के लिए 1825.43 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि नारनौंद कस्बे के लिए 4.47 किलोमीटर लम्बाई का नया बाईपास बनाने का प्रस्ताव था, जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है । उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि नारनौंद में बाई-पास निर्माण के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि क्रय का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।
बरोदा की 12 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 11.20 करोड़ रुपए स्वीकृत
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 11.20 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हो गई है , इनका कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 232.90 किलोमीटर लम्बाई की 67 सड़कों का रख-रखाव किया जा रहा है। पिछले 3 वर्षों में 26.73 किलोमीटर लम्बाई की 9 सड़कों के निर्माण व विशेष मरम्मत हेतु 5.48 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
प्रदेश में जल्द नियुक्त होंगे 561 डाक्टर : आरती राव
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में 561 डॉक्टरों का चयन किया था , उनको जल्द ही नियुक्ति देकर सर्वप्रथम राज्य के सभी सिविल अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, इन सभी अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की कमी को पूरा किया जाएगा ताकि मरीजों को सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती एवं सुलभ तरीके से मिल सकें।
Comments 0