हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक के 13 एजेंडों में से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में 13 में से 12 शिकायतों का किया समाधान
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक के 13 एजेंडों में से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
राव आज जिला पलवल में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
बैठक में पलवल की ज्योति शर्मा ने शिकायत दी कि उनकी जमीन पर हैफेड व वेयर हाउस का कब्जा है। उनकी शिकायत की सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रार्थी की जमीन का कब्जा उन्हें दिलाया जाए। इसके लिए उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाकर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया कि उन्हें पूर्ण न्याय दिलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने मामले की पूर्ण जांच के निर्देश भी दिए।
एक अन्य शिकायत में डीसी रेट पर लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग में चपरासी के पद पर लगे हुए थे, जिन्हें बाद में हटा दिया गया। उनका नाम एचकेआरएन में नहीं भेजा गया। उन्होंने आरोप भी लगाया कि एचकेआरएन में ऐसे कर्मियों के नाम भेजे गए जिन्होंने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ नहीं किया। इस मामले का संज्ञान बेहद गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एचकेआरएन के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों की पूर्ण जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं कर रहे उनकी सूची प्रेषित की जाए, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments 0