चन्द्रभागा नदी के किनारे बसी पांगी घाटी के निवासी अपने उप-मंडल को प्रदेश का पहला प्राकृतिक खेती उप-मंडल बनाने की घोषणा से खासे उत्साहित है। पांगी घाटी में यूं तो सदियों पुराने पारम्परिक तरीके से खेती की जाती रही है, लेकिन प्राकृतिक खेती पद्धति को अपनाकर यहां के किसान व बागवान आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे।