शिवराम का उजड़ा परिवार; पत्नी, बेटे और बहू के साथ-साथ पोता-पोती की भी मौत
शिवराम का उजड़ा परिवार; पत्नी, बेटे और बहू के साथ-साथ पोता-पोती की भी मौत
खबर खास, कुल्लू
कुल्लू के निरमंड में बीती रात भूस्खलन से एक घर मलबे में तबदील हो गया। इस हादसे में परिवार के आठ लोग मलबे में दब गए। इनमें से पांच की मौत हो गई जबकि तीन को बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम ने शवों को और घायलों को मलबे से बाहर निकाला।
आनी में धर्मदास और शिवराम का परिवार एक ही मकान में रहता था। शिवराम खुद इस हादसे में घायल हुए हैं, लेकिन इनका पूरा परिवार खत्म हो गया। शिवराम की पत्नी तृप्ता देवी, बेटा चुन्नी लाल, बहू अंजना कुमारी, पोता भोपेश (5) की और पोती जागृति (7) की मौत हो गई। वहीं, शिवराम व उनके भाई धर्मदास और धर्मदास की पत्नी कला देवी तीनों घायल हैं।
धर्मदास का बेटा घर पर नहीं था। इससे वह हादसे का शिकार होने से बच गया। भूस्खलन से 2 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है। गांव के 3 अन्य घरों को भी करवाया जा रहा खाली आसपास के घरों में भूस्खलन का खतरा बढ़ने लगा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0