ऑडियों भेज कहा-मैं बार्डर पास कर आऊंगा, मेरे भाईयों को टॉर्चर किया
ऑडियों भेज कहा-मैं बार्डर पास कर आऊंगा, मेरे भाईयों को टॉर्चर किया
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को गैंगस्टर मन धनशामपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी का ऑडियो सामने आने के बाद डीएसपी की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है।
डीएसपी मोहाली के डेराबस्सी में तैनात हैं और उनके पास पंजाब एजीटीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े गैंगस्टरों के एनकाउंटर किए हैं। ऑडियो में घनशामपुरिया ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह सीमा पार कर पंजाब आएगा और डीएसपी की हत्या कर देगा। उसने आरोप लगाया कि डीएसपी ने सिर्फ उनके भाईयों को मुठभेड़ में मारा बल्कि उनके परिवारों को भी परेशान किया। घनशामपुरिया ने कहा कि वह पंजाब में ही मुकाबला करेगा और डीएसपी बराड़ा को चुनौती देगा।
घनशामपुरिया ने कहा "मेरी बात सुन वे बराड़ा विक्रम बराड़ा, तू हमारे बड़े भाई को मारने के झूठे, फर्जी एनकाउंटर में शामिल है। और मेरी बात सुन वे बराड़ा, मैं बोलता मन घनश्यामपुरिया। ठीक है ना, अगर मुझे आना पड़े तो बॉर्डर पार करके आऊंगा और आकर लोकेशन दूंगा। बराड़ा, मरना है तू बराड़ा। तू मेरे परिजनों के सामने पिस्टल लेकर गोंडर पर गोली चला चुका है ना, तूने मेरे भाई को टॉर्चर किया था बराड़ा। मुझे कोई भूख नहीं पासपोर्ट की, चाहे अज्न इंडिया सूट दे, कोई चक्कर नहीं, मैं ही आऊंगा। और अगर मैं मारूंगा तो पंजाब में ही मारूंगा, कोई बात नहीं। आऊंगा अगर तू चैलेंज एक्सपेक्ट करेगा ना बराड़ा। पहले मेरे भाइयों को चुनौती दे, फिर मैं तुझे बताऊंगा कि मेरे भाई कहां बैठे हैं। और हां, मेरे भाइयों से मुकाबला करले।"
पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में डीएसपी बराड़ पांच वीरता पदक जीत चुके हैं। डीएसपी को इससे पहले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ भी धमकी दे चुका है। पंजाब के एनकाउंट स्पेशलिस्ट ने साल 2018 में गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेमा लहौरिया, 2019 में अंकित भादू, 2021 गैंगस्टर जयपाल और जस्सी, 2022 में गैंगस्टर मन्नू और रूपा, 2023 में तेजा और उसके दो साथियों जबकि 2024 में काला धनौला को मार गिराया था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0