पांच या इससे कम छात्र संख्या वाली 120 पाठशालओं का विलय
पांच या इससे कम छात्र संख्या वाली 120 पाठशालओं का विलय
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शून्य छात्र वाले100 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद कर दिया है। इनमें 72 प्राइमरी और 28 मिडिल स्कूल शामिल है। वहीं, पांच या इससे कम संख्या वाले 120 प्राइमरी स्कूलों का साथ लगती पाठशाला में विलय कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने आदेश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल सरकार इससे पहले ढाई साल में लगभग 1150 स्कूल बंद व मर्ज कर चुकी है। राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या निरंतर कम होने के बाद सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0