पंजाब से टेंट का सामान लेकर जा रही महिंद्रा पिकअप रेलिंग से टकराई पंजाब के रहने वाले थे मृतक
पंजाब से टेंट का सामान लेकर जा रही महिंद्रा पिकअप रेलिंग से टकराई पंजाब के रहने वाले थे मृतक
खबर खास, मंडी :
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। मृतक व घायल सभी पंजाब के रहने वाले थे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक जताया है।
पुलिस के मुताबिक गाड़ी में छह लोग सवार थे और सभी पंजाब के रहने वाले हैं। यह हादसा मंडी जिले के कटौला क्षेत्र में आईआईटी कमांद पुल के पास हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि सुबह करीब 9 बजे पंजाब नंबर की एक पिकअप गाड़ी कमांद पुल के पास वाले कंकरीट के पुल से गुजर रही थी। इसमें कुल 6 लोग सवार थे। लोगों के अनुसार, पिकअप में टेंट का सामान भरा हुआ था। वाहन पीछे से खुला हुआ था, जिसमें सामान के ऊपर ही 4 लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक गाड़ी पुल पर बनी रेलिंग से टकरा गई। जैसे ही महिंद्रा पिकअप रेलिंग से टकराई, तो पीछे सामान पर बैठे लोग उछलकर पुल के नीचे बह रहे खड्ड के पास जा गिरे। इनमें से चार लोग गाड़ी के रेलिंग से टकराने के बाद पुल से नीचे गिर गए थे। पुल के नीचे गिरे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, गाड़ी के कैबिन में बैठे ड्राइवर की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है। जबकि, ड्राइवर की बगल में बैठे व्यक्ति की भी मौत हो गई है।
फिलहाल, घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के कारणों को पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, गाड़ी पंजाब के अमृतसर से आई थी और सामान लेकर आईआईटी कमांद जा रही थी। इस हादसे में लुधियाना के रहने वाले सुखविंदर सिंह, अमृतसर के प्रतापनगर के रहने वाले उमेश कुमार और फिरोजपुर के रहने वाले सागर की मौत हुई है। पुलिस ने बताया है कि अन्य 2 मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जबकि, गाड़ी का ड्राइवर तरनतारन के गांव मलिया के रहने वाले जगतार सिंह का बेटा दलजीत है। वह घायल है। उसका इलाज मंडी के जोनल अस्पताल में चल रहा है।
वहीं, हादसे में घायल ड्राइवर दलजीत ने बताया है कि रात को वह टेंट का सामान लेकर अमृतसर से कमांद की ओर आ रहे थे। रात को वह सुंदरनगर में रुके थे और वहां से सुबह कमांद की ओर निकले। जब वह पुल पर पहुंचे तो ब्रेक नहीं लगे, जिससे यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला मंडी के पधर में कमांद के निकट हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस कठिन समय में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने ज़िला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायल को बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। सुक्खू ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0