हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में बीती रात सेब से लदी पिकअप खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में बीती रात सेब से लदी पिकअप खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबर खास, कुल्लू :
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में बीती रात सेब से लदी पिकअप खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आनी की खैनवी कैंची के पास सोमवार रात नौ बजे हिमाचल नंबर की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करीबन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें कुल्लू के कदैरना निवासी बिदुराम का सेब लदा था, जिसे बेचने के लिए लाफूघाटी मंडी लाया जा रहा था।
प्रारंभिक जांच में हादसे कारण घनी धुंध और तेज बारिश बताई जा रही है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नेपाल निवासी प्रकाश ओली और तिलक बहादुर के तौर पर हुई है, ड्राइवर संजीव कुमार और तिलक बहादुर को काफी चोटें बताई जा रही है।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि रात 9 बजे के करीब हादसा हुआ है। इमसें कदैरना निवासी बिदुराम का सेब लदा था। उन्होंने बताया कि हादसे में दो की मौत और दो व्यक्ति घायल हुए है। मृतकों के शवों का आज आनी में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ड्राइवर संजीव कुमार को आनी अस्पताल और दीपक खडगा को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0