मृतकों में एक एयरफोर्स में सार्जेंट, एक ही अगले महीने होनी थी शादी
मृतकों में एक एयरफोर्स में सार्जेंट, एक ही अगले महीने होनी थी शादी
खबर खास, कांगड़ा :
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बिलिंग में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए है। घायलों को बैजनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती राज लगभग 12 बजे पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट के समीप एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में मालनु भवारना निवासी नवीन (36) और सलोहा नैना देवी निवासी राजीव ठाकुर (31) निवासी की मौत हो गई, जबकि घायलों में मंडी के ऐहजू निवासी अक्षय (27) और घाड पंचरुखी निवासी मोहित (29) शामिल हैं।
मृतक नवीन चंद एयरफोर्स में बतौर सार्जेंट सेवारत्त था और छुट्टी पर घर आया हुआ था। वहीं, राजीव की अगले महीने शादी तय थी। घायल अक्षय कुमार ने हादसे की सूचना बीड पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
डीएसपी बैजनाथ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को बीड़ बिलिंग मार्ग पर कार दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस थाने से एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0