सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के 1500 मेगावाट, 412 मेगावाट और 210 मेगावाट हाइड्रो प्रोजेक्टों में कार्यरत ठेका मज़दूरों की मांगों को लेकर सीटू से संबधित यूनियनों और एस जे वी एन की हाइड्रो परियोजनाओं मे कार्यरत सैंकड़ों मज़दूरों ने एसजेवीएन मुख्यालय शनान शिमला में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ग्रेच्युटी, बीमा व काम के आधार पर पद जैसी मुख्य मांगों को लेकर किया गया।