कुल्लू की भूतनाथ पुल साइट पर सड़क में आई दरार
कुल्लू की भूतनाथ पुल साइट पर सड़क में आई दरार
खबर खास, लाहौल स्पीति/कुल्लू :
हिमाचल में इन दिनों आसमान से लगातार आफत बरस रही है जिसके चलते प्रदेश की नदियां और नाले उफान पर हैं। इतना ही नहीं सड़कों पर भी पानी का सैलाब उमड़ रहा है।
लाहौल और स्पीति में एसकेटीटी रोड पर तिंदी के पास फंसे लगभग 16 लोगों को जिला पुलिस ने बीआरओ अधिकारियों की सहायता से सुरक्षित बचा लिया। समूह को जेसीबी का उपयोग करके निकाला गया और लोहिनी में सुरक्षित वापस लाया गया।
वहीं, कुल्लू में लगातार हो रही वर्षा के कारण भूतनाथ पुल साइट क्षतिग्रस्त हो गई।
फोटो -आक़िल खान
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0