एक करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से मखड़ोल पंचायत घर का लोकार्पण
एक करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से मखड़ोल पंचायत घर का लोकार्पण
खबर खास, शिमला :
कुसुम्पटी विधानसभा के दौरे के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने आज बणी, शलोघाट, मखड़ोल और बखेलटी में जन समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन भी किए।
कैबिनेट मंत्री ने बणी पंचायत के तहत बणी से परोला सड़क का शिलान्यास किया। इसके लिए 20 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इस सड़क की कुल दूरी 740 मीटर है। मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रम आम जनता के लिए होते है। इन्हें किसी राजनीतिक दल के हिसाब से नहीं देखना चाहिए। जनप्रतिनिधि तो सबके होते है। आम जनता के विकास कार्य राजनीति से हट कर करने चाहिए।
उन्होंने फागू में मंदिर के परिसर के लिए जाने वाले मार्ग को पक्का करवाने की घोषणा की। फागू क्षेत्र में तीन लाख लीटर के स्टोरेज टैंक निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है। उन्होंने फागू क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नियमित करने के लिए जल शक्ति विभाग को आदेश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि बणी पंचायत घर में फर्नीचर खरीदने के लिए जल्द ही वित्तीय सहायता मुहैया करवाएंगे। उन्होंने परोला महिला मंडल के लिए 25 हजार रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 28 सड़कों को एफआरए के तहत मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से 15 सड़कों पर निर्माण कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। अभी तक लोक निर्माण विभाग को करीब साढ़े चार करोड़ का बजट जारी हो चुका है। कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में करीब 60 किलोमीटर सड़कें बनकर भविष्य के तैयार होंगी। इसके साथ ही 14 सड़कों को एफआरए की मंजूरी के लिए भेजा गया है।
शलोघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि थरमटी से थानाजुब्बड़ मार्ग के लिए डीपीआर बना दी गई है। इस सड़क के लिए अनुमानित लागत 5 करोड़ 64 लाख रुपए है। यह सड़क साढ़े तीन किलोमीटर तक होगी। पिछले लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की यह मांग है। एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि वाहनों के लिए शीघ्र रोड़ को पास कर दिया जाए। नाबार्ड के तहत इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी गांव में बिजली के ट्रांसफर को अपग्रेड कर दिया जाएगा ताकि बार-बार विद्युत आपूर्ति की समस्या से स्थानीय लोगों को निजात मिल सके। इसके अलावा 25 केवी से 63 केवी विद्युत लाइन को अपग्रेड करने का कार्य शीघ्र पूरा होगा। उन्होंने कहा कि कालेश्वर मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के एस्टीमेट तुरंत तैयार करें, उसके बाद बजट जारी किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने स्थानीय महिला मंडल को 25 हजार रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा भी की।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मॉडल पंचायत घरों के भवनों का नक्शा बनाया गया है। प्रदेश भर में एक समान यह पंचायत घर बन रहे है। इन भवन में टाइल, रंग, डिजाइन, हर चीज तय मानकों के अनुसार बनी है। प्रदेश भर के नए पंचायत घर एक जैसे दिखेंगे। उन्होंने कहा कि कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 17 करोड़ रुपए से नए पंचायत घर बन रहे है। मखड़ोल पंचायत की तीन सड़कों को एफआरए की मंजूरी मिल चुकी है। इस पंचायत में 45 लाख रुपए के माध्यम से विकास कार्य करवाया जा रहा है। इस पंचायत में 3 लाख लीटर की क्षमता का पानी स्टोरेज टैंक बनाने की घोषणा की। असल में इस क्षेत्र में पानी की किल्लत काफी रहती है। चैड़ पुल का लोकार्पण भी मंत्री ने किया। यह 25 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस पुल से साथ पंचायतों के लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
मखड़ोल पंचायत घर का लोकार्पण
मखड़ोल पंचायत के नए पंचायतघर का लोकार्पण पंचायती राज मंत्री ने किया। एक करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से दो मंजिला भवन बनाया गया है। इसमें प्रधान, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, रसोई घर, दो शौचालय, बैठक कक्ष, परीक्षालय केंद्र, पुस्तकालय और एक सभागार की सुविधा होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0