कहा हरियाणा सरकार ने ट्यूबवेल बिजली बिलों का भुगतान दिसंबर 2025 तक किया स्थगित, 7.10 लाख किसानों को राहत - मुख्यमंत्री फसली ऋण वसूली भी स्थगित, रबी फसल के लिए ऋण भी होगा उपलब्ध – 3 लाख किसान होंगे लाभान्वित बाढ़ स्थिति से प्रभावित 2,386 परिवारों को 4.72 करोड़ रुपये का मुआवजा खातों में स्थानांतरित ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 5.37 लाख किसानों ने कराया पंजीकरण, 15000 प्रति एकड़ तक जल्द मिलेगा मुआवजा