हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आमतौर पर गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की कमी हो जाती है। उन्होंने पानी की इस कमी को देखते हुए नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी नागरिक को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
कहा, आमजन भी व्यर्थ में पानी न बहाकर करें उसका सदुपयोग
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आमतौर पर गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की कमी हो जाती है। उन्होंने पानी की इस कमी को देखते हुए नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी नागरिक को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। यदि समस्या आती भी है, तो स्वयं अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करेंगे।
बेदी पीने के पानी की समस्या को देखते हुए नरवाना में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा में नहरी पानी रोकने का निर्णय लिया है, जो पूर्णतः गैर जिम्मेदाराना है। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी लगातार नजर बनाए हुए हैं और जल्दी ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। पानी रोकने की वजह से हरियाणा के नरवाना, बरवाला, नारनौंद, हांसी, हिसार, भिवानी सहित कुछ शहरी क्षेत्रों में पेयजल की थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है, लेकिन यह चिंता का सबब नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं प्रशासन इस पर पूरी संजीदगी से लगा हुआ है और लोगों को समस्या नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी पानी का शिड्यूल बनाकर क्षेत्र वाईज पानी की सप्लाई समय-समय पर करते रहें ताकि शहर व गांवों में पानी की कमी नहीं रहे। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से भी बात हो चुकी है तथा संबंधित अधिकारियों को भी आदेश दिए गए है। पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्थाई तौर पर समस्या के समाधान के लिए संबंधित क्षेत्रों में पानी के टेंकर भेजने के लिए पब्लिक हैल्थ, पंचायत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 24 घंटे पानी सप्लाई करने वाली मोटरें का भी प्रबंध भी ढाकल हेड पर कर दिया जाएगा, जिससे लगातार पानी की सप्लाई टैंक, टैंकरों एवं पाइप में भी रहेगी। सभी अधिकारियों की टीमें कार्य कर रही है। किसी भी ग्रामीण और नागरिकों को पानी की कमी से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि पीने के पानी की कमी को देखते हुए सीईओ जिला परिषद, एक्सईन इरिगेशन, पब्लिक हैल्थ, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ योजना तैयार कर ली गई है और प्रत्येक पार्षद, नगर परिषद के सभी अधिकारी और उनका स्वयं का पूरा स्टाफ भी पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं लेगा और न ही कोई लापरवाही सहन की जाएगी। जब भी जरूरत पड़ेगी सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की संभावित किल्लत को देखते हुए कुछ गैर जरूरी काम इस समय स्थगित करें। उन्होंने आम जन से कहा कि वे इस दौरान अपने वाहनों को धोने, पशु बाड़े में जरूरत से ज्यादा बहाने, कंस्ट्रक्शन इत्यादि के कार्य में पानी का सीमित मात्रा में प्रयोग करने जैसी एहतियात बरतें। जितना हो सके पानी का सदुपयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
*अधिकारी आम जन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान: कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी*
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना में अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या दूर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी फरियादी अपनी समस्याएं लेकर संबंधित विभागों के पास आता है, तो उस व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनें और तुरंत समस्या का निराकरण करें। किसी भी व्यक्ति का कार्य नहीं रुकना चाहिए। अगर किसी समस्या को दूर करने में कोई तकनीकी बाधा है, तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि उसकी समस्या का हल हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सदैव आमजन के साथ खड़े हैं। किसी भी आम जन को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
Comments 0