दोस्तों के फ्लैट में पार्टी के दौरान बिगड़ी हालत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज
दोस्तों के फ्लैट में पार्टी के दौरान बिगड़ी हालत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज
ख़बर खास, हरियाणा :
हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज और दुखद मामला सामने आया है। डीएलएफ फेज-1 इलाके में एयर इंडिया में कार्यरत 25 वर्षीय एयरहोस्टेस सिमरन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब सिमरन अपने दोस्तों के साथ एक फ्लैट में पार्टी में शामिल होने गई थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका सिमरन मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थी। वह वर्तमान में दिल्ली में रहकर एयर इंडिया में बतौर एयरहोस्टेस काम कर रही थी। परिवार और परिचितों के अनुसार सिमरन अपने करियर को लेकर काफी गंभीर और मेहनती थी। उसकी असमय मौत से न केवल परिवार, बल्कि दोस्त और सहकर्मी भी सदमे में हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के दौरान सिमरन की तबीयत अचानक खराब हुई। मौके पर मौजूद दोस्तों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शुरुआती जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, जिसके चलते मामले को संदिग्ध माना जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई। फिलहाल इस मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है और पार्टी में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद से सिमरन के परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अब सभी की निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठ सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0