बठिंडा लोक मिलनी में बोले मुख्यमंत्री—नशों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है पंजाब
बठिंडा लोक मिलनी में बोले मुख्यमंत्री—नशों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है पंजाब
ख़बर ख़ास, बठिंडा :
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बठिंडा में आयोजित एक लोक मिलनी के दौरान पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और कैडर से ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के दूसरे चरण को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब आज नशों के खिलाफ देश की सबसे निर्णायक लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है और इसमें जनता की सक्रिय भागीदारी सबसे अहम है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने नशों के इस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के स्पष्ट उद्देश्य के साथ अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों के दौरान नशा तस्करी को राजनीतिक संरक्षण मिला, लेकिन ‘आप’ सरकार ने सत्ता में आने के बाद बीते एक वर्ष में 28 हजार नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इनमें सजा की दर 88 प्रतिशत रही है, जो इस बात का प्रमाण है कि सरकार की नीति और नीयत दोनों स्पष्ट हैं।
सीएम मान ने कहा कि नशों के खिलाफ यह लड़ाई केवल पुलिस या प्रशासनिक कार्रवाई से नहीं जीती जा सकती, बल्कि इसके लिए समाज को आगे आना होगा। लोगों में दिख रहा उत्साह इस बात का संकेत है कि पंजाब इस लड़ाई को जीतने के बेहद करीब है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को नशों से बचाना और पंजाब को नशा मुक्त बनाना है।
अब तक की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि नशों की सप्लाई चेन को तोड़ा गया है, बड़े तस्करों को जेल भेजा गया है, नशा पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास की व्यवस्था की गई है तथा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पंजाब पूरी तरह नशा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
शासन की उपलब्धियों पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि ‘आप’ सरकार जन-हितैषी फैसलों के जरिए पंजाब की तस्वीर बदल रही है। वर्षों बाद नहरों और रजबहों को पुनर्जीवित कर दूर-दराज के गांवों तक सिंचाई का पानी पहुंचाया गया है। किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है और राज्य के 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है।
सीएम ने बताया कि अब तक 61 हजार से अधिक युवाओं को बिना सिफारिश और भ्रष्टाचार के सरकारी नौकरियां दी गई हैं। 17 टोल प्लाजा बंद किए गए हैं, जिससे लोगों की रोजाना लाखों रुपये की बचत हो रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जहां मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध हैं, जबकि जल्द ही 10 लाख रुपये तक की कैशलेस सीएम स्वास्थ्य योजना शुरू की जाएगी।
शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं। इन स्कूलों और अन्य सरकारी विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और नशा विरोधी अभियान के जरिए ‘आप’ सरकार पंजाब के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0