प्रदेशभर में 192 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे 57,268 परीक्षार्थी
प्रदेशभर में 192 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे 57,268 परीक्षार्थी
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना (NMMSS) परीक्षा का आयोजन 30 नवम्बर, 2025 (रविवार) को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में प्रदेशभर में 57,268 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे, जिसमें 23,031 छात्र, 34,233 छात्राएं व 4 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। यह परीक्षा 192 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक संचालित करवाई जाएगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रमुख केन्द्र अधीक्षक उसी विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रमुख केन्द्र अधीक्षक का बेटा-बेटी/ब्लड रिलेशन में कोई छात्र उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहा है, तो उस अवस्था में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता को सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी से स्वीकृति लेकर ही प्रमुख केन्द्र अधीक्षक नियुक्त करेंगे, जिसकी सूचना उसी दिन ई-मेल ascond@bseh.org.in पर भिजवाई जानी है। परीक्षा केन्द्र पर एक कमरे में अधिकतम 24 परीक्षार्थी बैठाए जाने हैं।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त स्टाफ़ द्वारा पेपर आउट करवाने/ड्यूटी में लापरवाही/अनियमितताएं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाए जाने पर अथवा किसी भी रूप से परीक्षा की पवित्रता भंग होने का प्रमाण मिलने पर सरकारी विद्यालयों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तथा स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार आर्थिक दण्ड एवं सम्बद्धता रद्द करने बारे कार्यवाही की जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0