विज ने कहा-फर्नीचर, उपकरण और स्टाफ को तीन महीने के भीतर किया जाएगा नियुक्त "मेरी कोशिश है कि जहां पर भी श्रमिकों की अधिक मांग है वहां पर 100 बिस्तर का एक अस्पताल जरूर बनाया जाए" -विज रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत और करनाल में 100-100 बिस्तर के अस्पताल बनाए जाने हैं जिसके तहत भूमि हस्तांतरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है - विज