हरियाणा सरकार अवैध खनन के विरूद्ध कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग द्वारा लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देशानुसार जिला करनाल में जिला प्रशासन द्वारा अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक जिले में अवैध खनन के मामले में 173 वाहनों को जब्त किया गया जिनमें से 27 वाहनों को सुपरदारी पर तथा 8 वाहनों को अपील पर छोड़ा गया।