हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" पर आज चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसे स्वागत योग्य निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवादी सोच का परिणाम है। यह निर्णय आजादी के तुरंत बाद लिया जाना चाहिए था, पहले की सरकारों ने इसे नजरअंदाज किया था, जबकि मोदी जी ने अब इसे देश हित में लागू करने की दिशा में कदम उठाया है।