मर्दानी 3 को लेकर दी शुभकामनाएं, रानी मुखर्जी ने भावुक नोट में अपने तीन दशक के सफर को किया याद
मर्दानी 3 को लेकर दी शुभकामनाएं, रानी मुखर्जी ने भावुक नोट में अपने तीन दशक के सफर को किया याद
ख़बर ख़ास, फिल्म :
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अभिनेता अनिल कपूर ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी और उनकी जमकर तारीफ की। अनिल कपूर ने रानी को न सिर्फ एक शानदार अभिनेत्री बताया, बल्कि एक बेहतरीन इंसान और दोस्त भी कहा।
अनिल कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रिय रानी, इस लगातार बदलती इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने के बाद भी आप आज भी उतनी ही सुलभ, सेलेबल, ट्रेडेबल, वॉचेबल और सबसे बढ़कर एक सच्ची ब्रिलिएंट कलाकार हैं। एक अभिनेत्री, दोस्त और इंसान के तौर पर आप वाकई खास हैं।” उन्होंने आगे रानी को इस शानदार सफर के लिए बधाई दी और उनकी आने वाली फिल्म मर्दानी 3 के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि वह हमेशा उनके लिए चीयर करते रहेंगे।
अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों ने फिल्म नायक: द रियल हीरो में एक साथ काम किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
रानी मुखर्जी ने भी अपने 30 साल पूरे होने पर यशराज फिल्म्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पत्र साझा किया। उन्होंने लिखा कि जब वह पीछे मुड़कर देखती हैं तो यह सफर अविश्वसनीय लगता है। रानी ने बताया कि उन्होंने बिना किसी मास्टर प्लान या लंबी महत्वाकांक्षा के फिल्मों में कदम रखा था। अभिनय उनके लिए कोई तय सपना नहीं था, बल्कि यह सफर खुद उन्हें चुनकर ले आया।
अपने नोट में रानी ने कहा कि सिनेमा भावनाओं को समय में कैद कर देता है और उनके अंदर आज भी वही घबराई हुई लड़की मौजूद है, जो पहली बार कैमरे के सामने खड़ी थी। उन्होंने राजा की आएगी बारात, ग़ुलाम, ब्लैक, बंटी और बबली, नो वन किल्ड जेसिका, मर्दानी, हिचकी और मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे जैसी फिल्मों का जिक्र करते हुए अपने सफर को याद किया।
रानी ने यह भी कहा कि 30 साल बाद भी सिनेमा के लिए उनका प्यार उतना ही गहरा है। मर्दानी 3 के साथ अपने 30वें साल को मनाना उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि यह फिल्म आज की महिलाओं की ताकत और भारतीय पुलिस, खासकर महिला पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0