‘75 Years of Disco King’ स्पेशल एपिसोड में मिथुन ने साझा किए संघर्ष, यादें और संगीत से जुड़ा अपना सफर
‘75 Years of Disco King’ स्पेशल एपिसोड में मिथुन ने साझा किए संघर्ष, यादें और संगीत से जुड़ा अपना सफर
ख़बर ख़ास, फिल्म :
रियलिटी शो इंडियन आइडल एक खास थीम्ड एपिसोड ‘75 Years of Disco King’ के साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की शानदार जर्नी का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मौके पर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने जीवन और करियर में संगीत की अहम भूमिका पर खुलकर बात की और बताया कि किस तरह गानों ने उनके संघर्ष और जुनून को नई दिशा दी।
आइकॉनिक मंच पर वापसी करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि इंडियन आइडल हमेशा से ऐसा मंच रहा है, जहां कच्ची प्रतिभा को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि संगीत उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है और इस मंच पर लौटकर उन्हें अपने शुरुआती दिनों की यादें ताजा हो गईं, जब संघर्ष, मेहनत और जुनून ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थे।
मिथुन ने आगे कहा कि आज के युवा सिंगर्स को पूरे आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ परफॉर्म करते देखना बेहद प्रेरणादायक है। उनके अनुसार, ये प्रतिभागी इस बात का सबूत हैं कि अगर इंसान में कड़ी मेहनत और खुद पर भरोसा हो, तो वह किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है।
इस स्पेशल एपिसोड में प्रतियोगी मिथुन चक्रवर्ती के सदाबहार और सुपरहिट गानों से प्रेरित दमदार प्रस्तुतियां देंगे, जो अलग-अलग पीढ़ियों पर उनके प्रभाव को दर्शाएंगी। मंच पर शानदार डांस और म्यूजिकल परफॉर्मेंस के जरिए ‘डिस्को किंग’ के युग को फिर से जीवंत किया जाएगा।
शो के जज और होस्ट भी इस खास जश्न का हिस्सा बनते नजर आएंगे और मिथुन चक्रवर्ती के फिल्मी करियर से जुड़े कई यादगार पलों को दोबारा याद करेंगे। चार दशकों से ज्यादा लंबे करियर में मिथुन ने भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
1980 के दशक में डिस्को डांसर, डांस डांस जैसी हिट फिल्मों से सुपरस्टार बने मिथुन चक्रवर्ती को आज भी “बॉलीवुड का डिस्को किंग” कहा जाता है। बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने ‘आई एम ए डिस्को डांसर’, ‘जिमी जिमी आजा आजा’ और ‘याद आ रहा है’ जैसे चार्टबस्टर गानों के जरिए एक सांस्कृतिक लहर पैदा की।
राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स में नजर आए थे और आज भी वे भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित सितारों में गिने जाते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0