शिक्षा व गृह विभाग में 202 आवेदकों को मिली नियुक्तियां
शिक्षा व गृह विभाग में 202 आवेदकों को मिली नियुक्तियां
खबर खास, शिमला :
प्रदेश सरकार ने अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 202 पात्र आवेदकों को नियुक्ति प्रदान कर उन्हें नए वर्ष का तोहफा दिया है।
इनमें शिक्षा विभाग में 127 आवेदकों को श्रेणी-3 व श्रेणी-4 के पदों पर नियुक्त किया गया है। इनमें जेओए (आईटी) तथा मल्टी टास्क वर्कर शामिल हैं। वहीं गृह विभाग में 74 आवेदकों को नियुक्तियां दी गई हैं, जिनमें 70 जेओए (आईटी) और श्रेणी-4 के चार पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अभियोजन विभाग में भी एक आवेदक को नियुक्ति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने इसे नव वर्ष का तोहफा बताते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में लंबे समय तक अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि रोजगार की उम्मीद लगाए अनेक परिवार लंबे समय तक असमंजस की स्थिति में थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने इन परिवारों की पीड़ा को समझते हुए ठोस कदम उठाते हुए नियुक्तियां प्रदान की हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन परिवारों की भलाई तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0