पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को निशाना बनाने की दो घटनाओं में शामिल स्नैचर की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश को विफल कर दिया। वर्णनीय है कि उक्त स्नैचर ने पुलिसकर्मियों से राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। यह जानकारी आज डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।