पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खड्डियाँ ने बताया कि एस.बी.एस. नगर जिले से हाल ही में जब्त की गई डाईमोनियम फास्फेट (डी.ए.पी.) खाद की 23 बोरियों (प्रत्येक 50 किलो) के बाद खाद की लैब टेस्ट रिपोर्ट में जब्त किए गए स्टॉक में नाइट्रोजन और फास्फोरस की बड़ी कमी दर्ज की गई है।