कहा, टांगरी नदी पर आठ किमी. लंबा तटबंध बनाया, आज अम्बाला छावनी को मिल रही सुरक्षा टांगरी नदी के अंदर घर बनाने वालों का हुआ नुकसान ; सभी पार्षद/पदाधिकारी टोलियां बनाकर अपने-अपने वार्डों में सुबह छह बजे से कर रहे हैं कार्य
कहा, टांगरी नदी पर आठ किमी. लंबा तटबंध बनाया, आज अम्बाला छावनी को मिल रही सुरक्षा टांगरी नदी के अंदर घर बनाने वालों का हुआ नुकसान ; सभी पार्षद/पदाधिकारी टोलियां बनाकर अपने-अपने वार्डों में सुबह छह बजे से कर रहे हैं कार्य
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में अत्याधिक वर्षा और टांगरी नदी में आए पानी को लेकर कहा कि अम्बाला छावनी में पूरे प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और उच्च अधिकारी अंबाला छावनी में लगातार दौरा कर वर्षा एवं जलभराव एवं जल निकासी स्तर की जांच कर रहे है।
विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा अत्याधिक वर्षा एवं अंबाला में जलभराव व जल निकासी के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि छावनी के एसडीएम, नगर परिषद के ईओ व अन्य अधिकारियों ने अंबाला छावनी का दौरा किया है क्योंकि लगातार बरसात आने से अक्सर पुलियों के नीचे गंदगी फंस जाती है जिसे ठीक किया जा रहा है। श्री विज ने बताया कि हमारे सभी पार्षद/पदाधिकारी आज प्रातः छह बजे से ही टोलियां बनाकर अपने-अपने वार्डों में स्थिति का जायजा ले रहे हैं व कार्य कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि टांगरी नदी में और पानी आने की जानकारी मिली है जिसको लेकर एसडीआरएफ बुला ली गई है और उपायुक्त को सेना से बात कर उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि हमने पहले टांगरी नदी पर आठ किलोमीटर लंबा पक्का तटबंध बनाकर दिया जिससे अम्बाला छावनी को सुरक्षा मिली है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले टांगरी नदी में 38 हजार क्यूसेक पानी आया और बांध की वजह से अंबाला छावनी को सुरक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि नदी के पानी से नुक्सान केवल उन लोगों का हुआ है जिन्होंने टांगरी नदी के अंदर घर बनाए हुए हैं। ऐसे सभी लोगों को हमने खुद जा-जाकर बाहर आने को कहा था, मगर वो नहीं आए जिन्हें बाद में एसडीआरएफ एवं प्रशासन ने उन्हें कश्तियों से निकाला तथा उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था की। इसी प्रकार, अब भी भोजन की व्यवस्था करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को कहा गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0