कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी में 100 बिस्तर का एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए गत दिवस हाई पावर परचेस कमेटी की बैठक में 17 करोड रूपए की राशि को मंजूरी प्रदान की गई है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी में 100 बिस्तर का एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए गत दिवस हाई पावर परचेस कमेटी की बैठक में 17 करोड रूपए की राशि को मंजूरी प्रदान की गई है।
कहा, अंबाला में 100 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा, 17 करोड़ की राशि हुई मंजूर
खबर खास, चंडीगढ़ :
बीते दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेस कमेटी की बैठक में अंबाला छावनी के विकास के रथ को ओर गति प्रदान करने के लिए लगभग 56 करोड रूपए से बिजली के क्षेत्र में ढांचागत सुदृढीकरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए अवसरंचना के निर्माण कार्यो को मंजूरी प्रदान की गई है।
इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी में 100 बिस्तर का एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए गत दिवस हाई पावर परचेस कमेटी की बैठक में 17 करोड रूपए की राशि को मंजूरी प्रदान की गई है ताकि अंबाला छावनी के निवासियों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें।
उन्होंने बताया कि अंबाला छावनी में बनाए जा रहे अस्पताल में कुल 7 मंजिलें होगी जिनमें से एक ग्राउंड फलोर, दो बेसमेंट तथा चार मंजिलें ऊपर होंगी। इस अस्पताल में एक क्रिटिकल केयर यूनिट को बनाया जाएगा, जबकि यहां पर एक आपातकालीन वार्ड भी होगा जहां पर आपातकाल में मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार, अपर बेसमेंट में एमपीजीएस प्लांट रूम भी स्थापित होगा। ग्राउंड फलोर में केयर लैब, एक्सरे रूम, केन्द्रीयकृत नर्सिंग क्षेत्र, नर्सिंग स्टेशन इत्यादि होंगें।
इसी तरह, प्रथम तल पर बड़े वार्ड में नर्सिंग स्टेशन केंद्र होगा। डॉक्टर कक्ष, नर्स कक्ष, प्रक्रिया कक्ष, एएचयू के साथ वार्ड, एलडीआर/बहुउद्देशीय नैदानिक क्षेत्र, बड़े वार्ड में उपकरण रखने की जगह और साफ-सफाई की सुविधा होगी। ऐसे ही द्धितीय तल पर आईसोलेशन कक्ष, सभी संक्रमित आइसोलेशन कक्षों में नेगेटिव दबाव होगा तथा एक छोटा नर्सिंग स्टेशन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार से गैर संक्रामक क्षेत्र में सुपरस्पेशलिटी वार्ड होंगें तथा बड़े वार्ड में नर्सिंग स्टेशन केंद्र स्थापित होगा। बड़े वार्ड में उपकरण रखने की जगह और स्वच्छ उपयोगिता की व्यवस्था होगी तथा बर्न वार्ड में सकारात्मक दबाव वाले कमरे के साथ-साथ बॉडीवॉशिंग क्षेत्र, नर्सिंग स्टेशन, शौचालय आदि होंगें। कर्मचारियों के लिए छोटे चेंजिंग रूम की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
ऐसे ही, तीसरे तल पर आईसीयू/एचडीयू में नर्सिंग स्टेशन केन्द्र, आईसीयू में उपकरण रखने की जगह और साफ-सफाई की सुविधा, आईसीयू में दो बेड पर आरओ प्वाइंट के साथ डायलिसिस की व्यवस्था, उपकरण भंडार की सुविधा, उपचार कक्ष, नर्स ड्यूटी रूम, प्रतीक्षा क्षेत्र, काउंसलिंग के लिए एक केबिन की सुविधा भी होगी। इसी प्रकार से चौथे तल पर सुपरस्पेशलिटी ओटी की सुविधा, पूरे ओटी परिसर को कवर करने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था इत्यादि होगी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अंबाला छावनी को सुचारू रूप से 24 घंटे उच्च गुणवत्तापरक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गत दिवस हाई पावर परचेस कमेटी में 38.78 करोड रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। इस राशि से अंबाला छावनी में ऊर्जा के क्षेत्र का सुदृढीकरण किया जाएगा।
संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के अंतर्गत अम्बाला कैंट में 38.78 करोड़ रूपए के कार्य किए जाएंगें, जिसमें 232 सर्किट कि.मी. एलटी नंगे कंडक्टर को विभिन्न आकारों के एलटी आर्मर्ड एक्सएलपीई केबल से बदलना, 77 सर्किट कि.मी. नए एसीएसआर कंडक्टर/एक्सएलपीई केबल के साथ मौजूदा 11केवी लाइन का विभाजन/संवर्द्धन और 127 नंबर वितरण ट्रांसफार्मरों का विस्तार का कार्य किया जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0