सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरसा नंगल पहुंचे शिक्षा मंत्री, मुहिम में हर किसी से माँगा सहयोग
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरसा नंगल पहुंचे शिक्षा मंत्री, मुहिम में हर किसी से माँगा सहयोग
खबर खास, चंडीगढ़/ सरसा नंगल/कीरतपुर साहिब-
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरसा नंगल से ‘आओ अपने-अपने गाँव का सरकारी स्कूल साफ़ करें’ मुहिम की शुरुआत की और इस मुहिम में सभी से अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से बाढ़ के कारण पंजाब के लगभग 20 हज़ार सरकारी स्कूल बंद किये हुये थे, जिन्हें आज साफ़-सफ़ाई के लिए खोला गया है। कल 9 सितंबर को इन स्कूलों में विद्यार्थी पहुँच जाएंगे। आज हमने इन सरकारी स्कूलों की साफ़-सफ़ाई और स्थिति का जायज़ा लेने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू की है, जिसके तहत अपने-अपने इलाक़ों के सरकारी स्कूलों में साफ़-सफ़ाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने साथी विधायकों, गाँवों के पंचों, सरपंचों, यूथ क्लबों, नौजवानों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों से अपील की है कि वे इन सरकारी स्कूलों में जाकर शुरू की गई साफ़-सफ़ाई मुहिम में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बंद रहने के कारण इन स्कूलों में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत है और अगर कहीं पानी निकासी, पीने के पानी और कूड़े-कचरे की समस्या है तो उसका समाधान आज ही करवा लिया जाए।
उन्होंने कल शाम भी यह अपील की थी कि अगर कहीं कोई इमारत असुरक्षित लगे तो उसके बारे में तुरंत ज़िले के डिप्टी कमिश्नर, एस.डी.एम. या इंजीनियर विंग को सूचित किया जाए, क्योंकि शिक्षकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0