लोगों की जान-माल की रक्षा करना हमारा कर्म और धर्म - हरजोत बैंस
10 दिन चलाया जाएगा ऑपरेशन राहत, बैंस परिवार ने निजी तौर पर 5 लाख देने का किया ऐलान
परिवार द्वारा 50 प्रभावित जरूरतमंद घरों की कराई जाएगी मरम्मत, सरकारी मशीनरी को नुक़सान का आकलन करने के निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़/नंगल-
कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने सोमवार को अपने विस क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से “ऑपरेशन राहत” की शुरुआत नंगल 2आरवीआर से कर दी है। उन्होंने इस मुहिम में अपने परिवार की ओर से 5 लाख रुपये का योगदान दिया है और 50 ज़रूरतमंद परिवारों के घरों की मरम्मत का खर्च उठाने का फैसला लिया है।
बैंस ने इस मौके पर कहा कि लोगों की सुरक्षा करना हमारा धर्म और कर्म है। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश/पंजाब में हुई भारी बरसात और भाखड़ा डैम से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण श्री आनंदपुर साहिब, नंगल, कीरतपुर साहिब और इलाके के कई गाँवों को भारी नुक़सान हुआ है। लोगों की धान और मक्के की फ़सलें बर्बाद हो गईं, कई इमारतें पानी भरने से क्षतिग्रस्त हुईं। इस समय लोगों को तात्कालिक राहत की आवश्यकता है। अब बारिश में भी कमी आई है और डैम का जलस्तर लगातार नियंत्रण में आ रहा है। इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में प्रशासन के साथ इलाक़े के युवाओं, आप वॉलंटियरों, यूथ क्लबों, पंचों-सरपंजचों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। दर्जनों जगह पर नदियों और नहरों के किनारे कमजोर होने, बांध टूटने जैसी स्थिति में बाढ़ का खतरा बना, ऐसे समय हमारी टीम ने हर परिस्थिति का सामना किया और लोगों की जान-माल की रक्षा की। उन्होंने कहा कि अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और ज़मीनी स्तर पर बाढ़ का असर नज़र आ रहा है। आज हमने सरकारी स्कूलों की सफाई मुहिम चलाई है और कल से सभी सरकारी स्कूल सामान्य रूप से खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब लोगों की मदद के लिए और आगे बढ़ने की ज़रूरत है। इसलिए मेरे परिवार और साथियों ने निर्णय लिया है कि अपने द्वारा निजी खर्च पर 50 घरों की मरम्मत करवाई जाएगी और परिवार की ओर से 5 लाख रुपये इस “ऑपरेशन राहत” में दिए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने आज अपने क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के लिए ‘‘ऑपरेशन राहत’’ की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमारे नौजवान, आप वॉलंटियर और प्रशासन की टीमें नंगल, श्री आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब और सभी गाँवों में जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करना हमारा धर्म और कर्म है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों के नुक़सान का हर संभव मुआवज़ा देगी। उन्होंने कहा कि हमारे एस.डी.एम, तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी, बी.डी.पी.ओ, पंचायत सचिव हर गाँव में जाकर नुक़सान का आकलन करेंगे। पंचों, सरपंचों और नंबरदारों के साथ मिलकर नुक़सान का जायज़ा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहाँ भी जलभराव हुआ है, वहाँ से पानी की निकासी की जाएगी और लोगों को जल आपूर्ति से शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। महामारी से बचाव के लिए गाँवों और शहरों में फॉगिंग और दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीमें और साथ ही पशुधन की सुरक्षा के लिए वेटनरी डॉक्टर गाँवों में जाकर पशुओं की जांच करेंगे और मुफ्त दवाइयाँ देंगे। उन्होंने कहा कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति और सड़क नेटवर्क को बहाल करने के भी प्रबंध किए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री बैंस ने कहा कि हमारी टीम “ऑपरेशन राहत” को अगले चरण में ले जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम अगले 10 दिनों तक जारी रहेगी। इस अभियान के तहत श्री बैंस ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी राहत घोषित की जाएगी, उसे जल्द से जल्द लोगों तक पहुँचाया जाएगा।
Comments 0