पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को गुरुद्वारा श्री बभौर साहिब में मत्था टेका और प्रदेश के लोगों की समर्पण भावना से सेवा करने के लिए परमात्मा से आशीर्वाद मांगा।
श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागमों की तैयारियों के लिए विशेष बजट रखा जा रहा है। इसके तहत श्री आनंदपुर साहिब के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
* नंगल पहुंचे पंजाब के सीएम मान ने किया साफ * कहा, बीबीएमबी पंजाब को दरकिनार कर हरियाणा को नहीं जारी कर सकता पानी
पंजाब के शिक्षा और सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आज शाम नंगल डैम का दौरा किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पंजाब के हिस्सा का पानी हरियाणा को न दिया जाए।
पंजाब के शिक्षा तथा सूचना एवं जन संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में नंगल को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु एक विस्तृत ब्लूप्रिंट जारी किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में जनता से किए गए वादे अब ज़मीनी स्तर पर पूरे हो रहे हैं और केवल शिलान्यास नहीं, बल्कि कार्यों की ठोस नींव रखी जा रही है।
पंजाब के हितों की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रहे पंजाब के शिक्षा, सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज लगातार चौथे दिन नंगल स्थित भाखड़ा डैम का दौरा किया, ताकि हरियाणा को अतिरिक्त पानी न छोड़ा जाए।
पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर रार बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को नंगल डैम पर पानी छुड़वाने के लिए पहुंचे बीबीएमबी के चेयरमैन को आप के कार्यकर्ताओं ने बंधक बना लिया। इसके साथ ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।
* सीएम मान ने दोहराया संकल्प * कहा, हर पंजाबी बीबीएमबी द्वारा गैर-कानूनी ढंग से हस्तक्षेप करने का कड़ा विरोध करेगा * बोले, अमन-कानून की किसी भी स्थिति के लिए भाजपा और बीबीएमबी पूरी तरह जिम्मेदार होंगे
पंजाब के पानी को बचाने के लिए चल रहे मोर्चे को आज कीरतपुर साहिब में उस समय बड़ा प्रोत्साहन मिला जब तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, स्कूल और उच्च शिक्षा, सूचना और लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने कैबिनेट साथी लाल चंद कटारूचक के साथ कीरतपुर साहिब के लोहंड खड्ड में लगे धरने में हिस्सा लिया।
* सीएम मान ने नंगल में आयोजित विजय रैली में भरी हुंकार * कहा, बीबीएम बनी केंद्र की कठपुतली, पंजाब के पानी को लूटने की कोशिश नाकाम * बीबीएमबी ने पंजबा से लिए 32 करोड़ का एक रुपया भी नहीं दिया वापिस