केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- खादी का रहेगा विकसित राष्ट्र में अहम योगदान रोहतक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कारीगरों को वितरित की टूल किट्स व पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए मार्जिन मनी पंचकूला में नवनिर्मित खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का किया वर्चुअल लोकार्पण खादी उत्पाद को प्रोत्साहन दे रही हरियाणा सरकार : सैनी