केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- खादी का रहेगा विकसित राष्ट्र में अहम योगदान
रोहतक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कारीगरों को वितरित की टूल किट्स व पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए मार्जिन मनी
पंचकूला में नवनिर्मित खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का किया वर्चुअल लोकार्पण
खादी उत्पाद को प्रोत्साहन दे रही हरियाणा सरकार : सैनी
खबर खास, चंडीगढ़ :
देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। आजादी का जब शताब्दी उत्सव मनाया जाएगा तो उसमें खादी का अहम योगदान रहेगा। लाखों बुनकरों के लिए खादी ग्रामोद्योग सशक्त मंच बन रहा है।
अमित शाह शुक्रवार को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में कारीगरों से संवाद कर रहे थे। अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मौजूद कारीगरों को आधुनिक मशीन, टूल किट्स एवं पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी वितरित कर उन्हें स्वदेशी से स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पीएमईजीपी इकाइयों, केन्द्रीय पूनी संयंत्र एवं खादी ग्रामोद्योग भवनों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया जिनमें हरियाणा के पंचकूला में नवनिर्मित खादी ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का उद्घाटन भी शामिल है।
शाह ने कहा कि आजादी के बाद पूर्व की सरकारों ने खादी की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और खादी ग्रामोद्योग की पूर्ण रूप से अनदेखी की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की खादी के प्रति रुचि व बुनकरों के प्रति उनका लगाव होने के कारण मोदी सरकार के केंद्र में 11 साल के कार्यकाल में खादी का कारोबार 33 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं इस बढ़ते टर्न ओवर का लाभ किसी व्यक्ति विशेष पूंजीपति को न मिलकर देश के बुनकरों को मिला है। आज पैकेजिंग व मार्केटिंग की अच्छी व्यवस्था खादी ग्रामोद्योग द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि आज स्वचालित चाक, लेदर मशीन, चरखा सहित 12 प्रकार की मशीनें व मार्जन मनी का वितरण बुनकरों को करते हुए वे प्रफुल्लित हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी के समय स्वराज की जो कल्पना की गई थी वो स्वदेशी व स्वभाषा के बिना अधूरी है, ऐसे में प्रधानमंत्री ने देश की 140 करोड की जनता को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की कल्पना व स्वदेशी का नारा हर भारतवासी के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में 395 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी कम करके दीपावली का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि खादी की देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका है। खादी फ़ॉर नेशन के साथ ही खादी फ़ॉर फैशन बनाना है जिसमें हर भारतीय की अहम भागीदारी रहेगी। उन्होंने महोत्सव में आमजन से अपील की कि खादी को अपनाएं, स्वदेशी को बढ़ाएं औऱ देश को आत्मनिर्भर बनाएं।
आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम है खादी ग्रामोद्योग - मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अमित शाह का हरियाणा की धरा पर पहुंचने पर स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि खादी हमारी विरासत है और खादी के उत्पाद "लोकल टू ग्लोबल" की दिशा में तेज गति के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम खादी ग्रामोद्योग बन चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी ने अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है और यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत का उत्सव है, जिसका विजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। उ
Comments 0