परिवार से मिल राहुल गांधी ने किया ट्वीट कहा, उनकी पत्नी एक सप्ताह से अपने पति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार का इंतेजार कर रही हैं
परिवार से मिल राहुल गांधी ने किया ट्वीट कहा, उनकी पत्नी एक सप्ताह से अपने पति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार का इंतेजार कर रही हैं
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मंगलवार को मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उनका एक ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने लिखा ' आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार जी की आत्महत्या हमारे समाज और सिस्टम की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है।'
राहुल ने लिखा कि 'इससे पीड़ादायक क्या हो सकता है कि वाई. पूरन कुमार जी की पत्नी एक सप्ताह से अपने पति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने का इंतेज़ार कर रही हैं। वह, उनके बच्चे और उनका दर्द महसूस कर पा रहा पूरा दलित समाज जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, इसकी कल्पना से ही मन विचलित हो रहा है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन, कितने पत्थरदिल हैं दिल्ली से हरियाणा सरकार चलाने वाले नरेंद्र मोदी जिनका दिल नहीं पसीज रहा क्योंकि उनके शासन में ही ये नृशंस ज़ुल्म चल रहा। दिन बीते जा रहे हैं मगर अब भी कोई गिरफ्तारी नहीं - यह साफ़ अन्याय है।'
राहुल ने लिखा, 'प्रधानमंत्री और हरियाणा मुख्यमंत्री तुरंत कार्रवाई करें, दोषियों को सज़ा दें और इस दलित परिवार को न्याय और सम्मान दिलाएं।'
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0