हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी का पानी शहर में न आये इसके लिए टांगरी नदी बांध (अंबाला) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी का पानी शहर में न आये इसके लिए टांगरी नदी बांध (अंबाला) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है।
कहा, इससे टांगरी नदी का पानी शहर में नहीं आ सकेगा
कैबिनेट मंत्री ने रामपुर-सरसेहड़ी से जगाधरी रोड तक 2.67 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी नदी बांध (तटबंध) को ऊंचा व पक्का करने के कार्य का किया शिलान्यास
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी का पानी शहर में न आये इसके लिए टांगरी नदी बांध (अंबाला) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है।
विज आज अंबाला के रामपुर-सरसेहड़ी से जगाधरी रोड तक 2.67 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी नदी बांध (तटबंध) को ऊंचा व पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहले नदी के पानी के कारण रामपुर-सरसेहड़ी व अन्य क्षेत्रों की ओर काफी नुक्सान हुआ था। इसके बाद कच्चा बांध बनाया गया था, अब इस कच्चे बांध को स्टोन पीचिंग व मिट्टी डालकर इसे पक्का किया जा रहा है। जगाधरी रोड से चंदपुरा तक भी पक्का बांध बनाया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि भविष्य में टांगरी नदी के तल को और गहरा करने की योजना बनाई है ताकि पानी करधान, नग्गल, प्रभु प्रेम पुरम व अन्य कालोनियों में न जा सके। जैसे-जैसे मंजूरी मिल रही है योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जगाधरी रोड से लेकर रेलवे लाइन तक भी बांध बनाया जायेगा ताकि टांगरी नदी का पानी शहर की तरफ न आए। माइनिंग विभाग से इजाजत मिलते ही नदी रेत को निकाला जायेगा और नदी को 15-20 फुट गहरा कराया जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0