हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला के सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में आयोजित की जा रही मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है क्योंकि उनकी सोच के अनुसार सुभाष पार्क में ओपन एयर थियेटर में उनके शहर में भिन्न-भिन्न गतिविधियां हो रही हैं।
कहा, यह भिन्न-भिन्न गतिविधियों का केंद्र है बना
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला के सुभाष पार्क के ओपन एयर थियेटर में आयोजित की जा रही मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है क्योंकि उनकी सोच के अनुसार सुभाष पार्क में ओपन एयर थियेटर में उनके शहर में भिन्न-भिन्न गतिविधियां हो रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा हैं कि बॉडी बिल्डिंग के कौशल को दूसरे लोगों में भी बांटे। बॉडी बिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए जो मदद उनकी तरफ से होगी वह करेंगे।
विज अम्बाला फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री ने कहा कि ओपन एयर थियेटर में और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं एक भी सप्ताह ऐसा नहीं जाता जब यहां पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम न होता हो। यही उनका सपना था कि उनके शहर के लोग हंसते, खेलते व नाचते रहे। उनके शहर के बच्चे बॉडी बिल्डिंग में आगे बढ़े उसके लिए जो भी सहायता होगी वह अपनी व सरकार की तरफ से करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज मिस्टर अम्बाला की जो प्रतियोगिता हो रही है, वह चाहते हैं कि मिस्टर हरियाणा व मिस्टर भारत की प्रतियोगिता भी अम्बाला छावनी में हो। यह पैगाम जाना चाहिए कि बॉडी बिल्डिंग में अम्बाला छावनी सबसे आगे है। यहां के अखाड़ों में शाम रौनक लगे और नौजवान अभ्यास करें, यही वह चाहते हैं।
Comments 0