रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए ट्रंप की नई रणनीति का असर, भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली
रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए ट्रंप की नई रणनीति का असर, भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली
खबर खास, नेशनल :
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के उद्देश्य से दी गई 500 फीसदी टैरिफ की धमकी ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है। इस बयान का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला, जहां कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स करीब 750 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों में अनिश्चितता और वैश्विक तनाव के चलते बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई।
दरअसल, अमेरिका में पेश किए गए नए प्रतिबंध कानून के तहत रूस से तेल और अन्य ऊर्जा उत्पाद खरीदने वाले देशों पर सख्त आर्थिक कार्रवाई की बात कही जा रही है। ट्रंप की चेतावनी है कि अगर रूस पर दबाव नहीं बढ़ा तो ऐसे देशों पर 500 फीसदी तक का टैरिफ लगाया जा सकता है। इस बयान के बाद से ही कच्चे तेल, ऊर्जा और बैंकिंग शेयरों में तेज दबाव बना हुआ है।
भारतीय बाजार में गिरावट की अगुवाई हैवीवेट शेयरों ने की। बैंकिंग, आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में जमकर बिकवाली हुई। सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी भी अहम स्तरों के नीचे फिसल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली, जिससे बाजार की व्यापक धारणा नकारात्मक बनी रही।
विशेषज्ञों का मानना है कि रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों में भारत का नाम भी शामिल है, ऐसे में नए प्रतिबंधों की आशंका से निवेशक सतर्क हो गए हैं। अगर अमेरिका सख्त कदम उठाता है तो भारत की ऊर्जा आपूर्ति और आयात लागत पर असर पड़ सकता है, जिसका दबाव शेयर बाजार पर साफ नजर आ रहा है। इसके अलावा डॉलर में मजबूती और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी गिरावट को और गहरा किया।
वैश्विक स्तर पर एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गई, जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा। निवेशक फिलहाल किसी बड़े जोखिम से बचते नजर आ रहे हैं और सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिकी नीति से जुड़ी खबरें बाजार की दिशा तय करेंगी।
फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहने और उतार-चढ़ाव के बीच सोच-समझकर फैसले लेने की सलाह दी जा रही है। जब तक वैश्विक स्तर पर स्थिति साफ नहीं होती, तब तक शेयर बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0