हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री और हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने बिहार में बौद्धगया के जी.डी गोइंका पब्लिक स्कूल में आयोजित 34वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के लड़कों की कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और लड़कियों की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया।
लड़कियों की टीम ने किया सिल्वर पदक हासिल, कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को दी बधाई
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री और हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने बिहार में बौद्धगया के जी.डी गोइंका पब्लिक स्कूल में आयोजित 34वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के लड़कों की कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और लड़कियों की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया।
पंवार ने कहा कि अंडर - 17 वर्ग में हरियाणा के लड़कों की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में साई की टीम को 54-41 के विशाल अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही अंडर - 17 वर्ग में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने राजस्थान की टीम के साथ उम्दा प्रदर्शन करते हुए कड़ा मुकाबला किया और 39—37 के अंतर से सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हरियाणा कबड्डी को एक और नया मुकाम दिया है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सम्पर्ण को सिद्ध किया है। उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जाँघू, लड़कों व लड़कियों की टीम के कोचों और सभी पदाधिकारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए नई-नई नीतियां बनाई गई है जिससे देश के खिलाड़ियों को बहुत लाभ हुआ है और उसी के बलबूते पर वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की एक नई पहचान बनी है। आज देश- विदेश में हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक व पैरा ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार की राशि भी दी जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में 1000 से ज्यादा खेल नर्सरी खोली गई है, जहां युवाओं को उनके इच्छा अनुसार खेलों में पारंगत बनाया जा रहा है। आज खेल क्षेत्र में हरियाणा राज्य देशभर में हब बन चुका है।
उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कहा कि कबड्डी के इस शानदार सफर में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जब मेहनत, समर्पण और टीम भावना का संगम होता है, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। इससे युवा खिलाड़ियों को यह भी प्रेरणा मिलती है कि अपनी कठिनाईयों और संघर्षों के बावजूद अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। यह जीत सभी खिलाड़ियों के लिए एक बडी उपलब्धि है, इससे पूर्व भी हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल की छाप छोड़ चुके हैं और अब यह सुनिश्चित हो चुका है कि भविष्य में भी हरियाणा का कबड्डी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रहेगा।
Comments 0