उत्तरप्रदेश का प्रयागराज मंगलवार को धर्म संसद के दौरान अहम घटना का साक्षी तब बना जब तीन पीठ के शंकराचार्य एक मंच पर साथ दिखे। इस दौरान तीनों शंकराचार्य ने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने के लिए विश्व भर के हिंदुओं का आह्वान किया।
महाकुंभ के आयोजन में प्रयागराज के संगम तट पर भगदड़ मचने से 20 से अधिक श्रद्धालुओं के मौत की खबर है। संगम तट पर भगदड़ की यह घटना मंगलवार-बुधवार की रात को डेढ़ बजे की बताई जा रही है। वहीं, 50 से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने का भी समाचार है।
प्रयागराज के कुंभ के मेला क्षेत्र में कई जगह हुई भगदड़ के बाद सैंकड़ों लोगों के मारे जाने के मामले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दुख जताया है। इस घटना को लेकर यहां आयोजित धर्म संसद में योगी आदित्यनाथ का सीएम पद से त्यागपत्र का प्रस्ताव पारित किया गया।
हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपनी माता एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ सोमवार सुबह कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई और स्नान किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ गुरुवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अरैल पक्का घाट पर पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की तथा अध्यात्म एवं सनातन परम्पराओं के विराट समागम का अवलोकन भी किया।
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपने परिवार के साथ स्नान किया और माता गंगा की पूजा-अर्चना की।