हरियाणा प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 5 अप्रैल से 27 अप्रैल तक साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जाएगा। नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किए जाने वाले इस प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से की जाएगी जिसका समापन 27 अप्रैल को सिरसा में होगा।
नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किए जाने वाले इस प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से होगी
ड्रग फ्री हरियाणा थीम के साथ साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 5 अप्रैल से 27 अप्रैल तक साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जाएगा। नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किए जाने वाले इस प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से की जाएगी जिसका समापन 27 अप्रैल को सिरसा में होगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में इसकी जानकारी दी गई। बैठक में हरियाणा प्रदेश के सभी विधायक, मेयर, जिला उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था जिसमें 177200 साइकिलिस्ट जुड़े और 525800 अन्य लोगों ने भी भागेदारी की। उन्होंने बताया कि ड्रग फ्री हरियाणा थीम को लेकर यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि जहां-जहां से साइक्लोथॉन यात्रा गुज़रे, वहां पर मंत्रीगण, विधायकगण, जिला प्रशासन के अधिकारीगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति वहां यात्रा का स्वागत करने के लिए मौजूद रहे ताकि अधिक से अधिक लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभाव और नशा मुक्ति बारे जागरूक और प्रेरित कर इस अभियान को सफल बनाया जा सके। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सभी सरपंच, नंबरदार, गांव के प्रबुद्धजन और विशेषकर महिलाएं और युवा उनके गांव में आने वाली यात्रा का स्वागत करें।
*नशा मुक्त घोषित गांव के सरपंचों को यात्रा के दौरान किया जाये सम्मानित*
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य में जिन गांवों को नशा मुक्त घोषित किया गया है उन ग्राम पंचायतो के सरपंचों को यात्रा के दौरान सम्मानित किया जाना चाहिए। साथ ही उनके विचार अन्य के साथ साझा करने के लिए व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित की गई साइक्लोथॉन का रूट अवश्य चेक कर लें और इस बार यात्रा उन गांवों से होकर अवश्य गुज़रे जहां पर यात्रा पहले ना गई हो ताकि नशे के विरुद्ध इस जन जागरण अभियान को पूरे हरियाणा प्रदेश में ले जाया जा सके।
*नशा मुक्ति अभियान से जुडी धार्मिक संस्थाओं का भी ले सहयोग*
मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि इस जन जागरण अभियान के तहत धार्मिक लोग, डेरे और संत महात्मा जो नशा मुक्ति अभियान से जुड़े हैं उनसे भी संपर्क स्थापित कर उनका सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि लोकल इनफ्लुएंसर और सोशल मीडिया का इस्तेमाल अधिक से अधिक जनजागरण के लिए किया जाए ताकि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि गत वर्ष साइक्लोथॉन यात्रा से जुड़े लोगो के सुझाव भी अवश्य लिए जाये ताकि नशा मुक्ति हरियाणा की थीम पर आयोजित इस जन जागरण अभियान का बढ़ चढ़कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सके।
Comments 0