WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगी जेमिमा रोड्रिग्स, मैरिज़ैन कैप ने जताया भरोसा
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगी जेमिमा रोड्रिग्स, मैरिज़ैन कैप ने जताया भरोसा
ख़बर ख़ास, खेल :
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी जेमिमा रोड्रिग्स को सौंपे जाने के फैसले पर साउथ अफ्रीका की अनुभवी ऑलराउंडर मैरिज़ैन कैप ने पूरा समर्थन दिया है। उनका मानना है कि जेमिमा लंबे समय से कप्तानी की हकदार रही हैं और वह इस मौके को दोनों हाथों से जरूर भुनाएंगी।
मेग लैनिंग, जिन्होंने पहले तीन सीज़न में DC की कप्तानी की थी, अब यूपी वॉरियर्स की कप्तान बन गई हैं। ऐसे में 9 जनवरी से शुरू हो रहे नए सीज़न में जेमिमा पहली बार दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगी। मैरिज़ैन कैप ने कहा कि मेग लैनिंग जैसी अनुभवी कप्तान का जाना टीम के लिए बड़ा बदलाव है, लेकिन जेमिमा में टीम को साथ लेकर चलने की खास क्षमता है।
कैप के अनुसार, जेमिमा का व्यक्तित्व, उनका केयरिंग नेचर और मैदान पर फैसले लेने की समझ उन्हें एक स्वाभाविक लीडर बनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि जेमिमा के आसपास कई सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे उनकी कप्तानी की राह और आसान होगी। टीम मैनेजमेंट भी वही है, जो पहले था, इसलिए उन्हें हर स्तर पर समर्थन मिलेगा।
दिल्ली कैपिटल्स अब तक तीनों WPL सीज़न में फाइनल तक पहुंची है, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। इस पर मैरिज़ैन कैप ने कहा कि इसे दबाव की नाकामी नहीं कहा जा सकता। कई बार खराब किस्मत, पिच की परिस्थितियां और फाइनल के दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न कर पाना इसकी वजह रहा।
टीम में लॉरा वोलवार्ट, लिज़ेल ली, अलाना किंग और चिनेल हेनरी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी से DC और मजबूत नजर आ रही है। कैप ने DC के माहौल की तारीफ करते हुए कहा कि यह लीग में उनके अब तक के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक है।
उन्होंने WPL को महिला क्रिकेट के विकास के लिए बेहद अहम बताया और कहा कि इस लीग ने खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती और आक्रामक खेल को नई दिशा दी है। अंत में कैप ने कहा कि भले ही भारतीय परिस्थितियों में गेंदबाजी चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ अब भी मैच जिताने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0