इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में शामिल होकर ‘होमबाउंड’ ने रचा इतिहास
इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में शामिल होकर ‘होमबाउंड’ ने रचा इतिहास
ख़बर ख़ास , फिल्म :
भारतीय सिनेमा ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। फिल्म ‘होमबाउंड’ ने अकादमी अवॉर्ड्स 2026 की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अगले दौर की वोटिंग के लिए जगह बना ली है। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने घोषणा की है कि दुनिया भर से चुनी गई 15 फिल्मों को इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें भारत की ओर से ‘होमबाउंड’ भी शामिल है।
इस प्रतिष्ठित सूची में अर्जेंटीना, ब्राज़ील, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, जॉर्डन, नॉर्वे, फिलिस्तीन, साउथ कोरिया, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान और ट्यूनीशिया जैसे देशों की फिल्में भी जगह बनाने में सफल रही हैं। अकादमी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में 15 फिल्में अगले राउंड की वोटिंग के लिए आगे बढ़ी हैं।”
फिल्म ‘होमबाउंड’ पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना बटोर चुकी है। इसका प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर हो चुका है। अब ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में शामिल होकर इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक खास मुकाम हासिल किया है। यह फिल्म ऑस्कर के 98 साल के इतिहास में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में पहुंचने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है।
इशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर इस फिल्म को लेकर कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। इशान खट्टर ने इस उपलब्धि को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साझा करते हुए गर्व जताया।
फिल्म की कहानी बचपन के दोस्तों शोएब (इशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका पुलिस में भर्ती होने का सपना उनकी जिंदगी की दिशा तय करता है। जान्हवी कपूर की मौजूदगी कहानी को भावनात्मक गहराई देती है।
नीरज घेवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि मार्टिन स्कॉर्सेसी और प्रविण खैरनार इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं। ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0