दिलजीत दोसांझ के जन्मदिन पर अहान और सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की भावनाएं, ‘बॉर्डर 2’ की टीम में दिखी खास बॉन्डिंग
दिलजीत दोसांझ के जन्मदिन पर अहान और सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की भावनाएं, ‘बॉर्डर 2’ की टीम में दिखी खास बॉन्डिंग
ख़बर ख़ास , फिल्म :
अभिनेता अहान शेट्टी, जो आगामी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में पहली बार अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर रहे हैं, ने दिलजीत के प्रति अपना आभार और सम्मान जताया है। दिलजीत दोसांझ के जन्मदिन के मौके पर अहान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए उन्हें हमेशा सहयोगी और दयालु बताया।
अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिलजीत दोसांझ मुस्कुराते हुए उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ अहान ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे @diljitdosanjh सर। इस पूरे सफर में हमेशा इतने दयालु और सहयोगी रहने के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार सर।” इस पोस्ट के जरिए दोनों कलाकारों के बीच की अच्छी बॉन्डिंग साफ दिखाई दी।
अहान के पिता और वरिष्ठ अभिनेता सुनील शेट्टी, जो साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का हिस्सा रह चुके हैं, ने भी दिलजीत दोसांझ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सुनील शेट्टी ने दिलजीत की तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी संगीत यात्रा यूं ही आसमान छूती रहे और वे हर जगह दिलों को छूते रहें। इसके साथ ही उन्होंने अहान के साथ हमेशा स्नेह और समर्थन देने के लिए दिलजीत का आभार जताया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दिलजीत अपने अपनापन और गर्मजोशी से सबका दिल जीत लेते हैं।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत की जा रही है और जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई जा रही है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ के 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं, दिलजीत दोसांझ ने अपने जन्मदिन पर एक और बड़ा सरप्राइज देते हुए कोलंबियाई सुपरस्टार जे. बाल्विन के साथ ग्लोबल म्यूज़िक कोलैबोरेशन ‘सेनोरिटा’ का ऐलान भी किया, जिसे लेकर उनके फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0