पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बुधवार को भगत शिरोमणि रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के अंतर्गत विभिन्न गुरुद्वारा साहिबान में नतमस्तक हुए और संगतों को शुभकामनाएं दीं।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बुधवार को भगत शिरोमणि रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के अंतर्गत विभिन्न गुरुद्वारा साहिबान में नतमस्तक हुए और संगतों को शुभकामनाएं दीं।
दिड़बा, कौहरियां, छाजली समेत कई धार्मिक स्थलों पर शिरकत करते हुए संगतों को दी बधाई
खबर खास, चंडीगढ़/दिड़बा/कौहरियां/छाजली :
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बुधवार को भगत शिरोमणि रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के अंतर्गत विभिन्न गुरुद्वारा साहिबान में नतमस्तक हुए और संगतों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि भगत रविदास जी की पावन वाणी मानवता का सच्चा मार्गदर्शन करती है। स चीमा ने कहा कि गुरु साहिबानों ने जात-पात से ऊपर उठकर संपूर्ण समाज को सर्व-समावेशिता का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु साहिबानों द्वारा दिखाए गए सत्य के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
वित्त मंत्री ने दिड़बा, कौहरियां, छाजली, कणकवाल, गोबिंदगढ़ जेजिया, खोखर खुर्द आदि गांवों में आयोजित इन धार्मिक समागमों में भाग लिया और संगतों को बधाई दी। इस दौरान गुरुद्वारा साहिबान में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और रागी जत्थों ने इलाही वाणी के कीर्तन से संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिबान की प्रबंधकीय कमेटीयों और क्लबों द्वारा वित्त मंत्री को विशेष रूप से सिरोपा और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0