राव नरबीर सिंह ने कहा कि हम 21वीं सदी में हैं और अब यह तय करना आप जैसे युवाओं की जिम्मेदारी है कि देश को किस दिशा में लेकर जाना है।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि हम 21वीं सदी में हैं और अब यह तय करना आप जैसे युवाओं की जिम्मेदारी है कि देश को किस दिशा में लेकर जाना है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हम 21वीं सदी में हैं और अब यह तय करना आप जैसे युवाओं की जिम्मेदारी है कि देश को किस दिशा में लेकर जाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा है, उसे साकार करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
उद्योग मंत्री शनिवार को गुरुग्राम में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित दो दिवसीय छात्र सम्मेलन ‘मंथन’ के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने सिंगल यूज़ पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि यह पर्यावरण प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण हेतु समाज में जागरूकता फैलाएं, स्वयं पॉलिथिन का प्रयोग न करें तथा दूसरों को भी इसके उपयोग से बचने के लिए प्रेरित करें।
साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण अपील करते हुए कहा कि विवाह जैसे समारोहों में छपाई वाले कार्ड का प्रयोग न किया जाए, क्योंकि इनसे कागज की बर्बादी होती है और पेड़ों की कटाई को बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने छात्रों से कहा कि आज एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका केवल बैलेंस शीट तैयार करने तक सीमित नहीं रह गई है। एक सीए के रूप में आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने ग्राहकों को कर प्रणाली की पारदर्शिता समझाएं, उन्हें ईमानदारी से टैक्स भरने के लिए प्रेरित करें और उन्हें ऐसे सही और ईमानदार कमाई के रास्ते दिखाएं जो कानून के अनुसार हों और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करें। आपकी सलाह से लोग जिम्मेदार करदाता बनेंगे और देश के विकास में योगदान देंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0