गायकवाड़ और जगदीशन की शानदार सेंचुरी, हार्दिक पंड्या का तूफानी अर्धशतक बना चर्चा का विषय
गायकवाड़ और जगदीशन की शानदार सेंचुरी, हार्दिक पंड्या का तूफानी अर्धशतक बना चर्चा का विषय
ख़बर ख़ास, खेल :
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सातवें राउंड के मुकाबले गुरुवार (8 जनवरी) को देश के चार शहरों अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं। इस राउंड में कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, वहीं बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
टूर्नामेंट के इस चरण में गायकवाड़ और जगदीशन ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेलते हुए अपनी-अपनी टीमों को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों बल्लेबाज़ों ने संयम और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन करते हुए विरोधी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया। वहीं, हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए कुल 75 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जो इस राउंड का सबसे चर्चित प्रदर्शन रहा। उनकी पारी में दमदार शॉट्स और आक्रामक अंदाज़ साफ नजर आया।
ग्रुप ए में झारखंड बनाम त्रिपुरा, कर्नाटक बनाम मध्य प्रदेश, केरल बनाम तमिलनाडु और पुडुचेरी बनाम राजस्थान के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन मैचों में अंक तालिका की स्थिति को लेकर टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।
ग्रुप बी में बड़ौदा का सामना चंडीगढ़ से, हैदराबाद का जम्मू-कश्मीर से, असम का विदर्भ से और बंगाल का उत्तर प्रदेश से मुकाबला हो रहा है। वहीं ग्रुप सी में गोवा बनाम महाराष्ट्र, मुंबई बनाम पंजाब, छत्तीसगढ़ बनाम उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश बनाम सिक्किम के मैच जारी हैं।
ग्रुप डी में आंध्र प्रदेश का मुकाबला सर्विसेज से, दिल्ली का हरियाणा से, गुजरात का सौराष्ट्र से और ओडिशा का रेलवे से खेला जा रहा है। सातवें राउंड के ये मुकाबले न सिर्फ अंक तालिका को प्रभावित करेंगे, बल्कि नॉकआउट की राह भी तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0